top of page

भारतीय रेल से आम जनता की बेदखली के खिलाफ आरवाईए ने देश भर में किया विरोध प्रदर्शन.


ree

रेलवे भारतीय जनता का लाइफ लाइन है. यह ना सिर्फ लाखों लोगों के रोजी-रोटी का साधन है बल्कि करोड़ों नागरिकों के सपनों को भी ढोता है. हजारों मजदूर काम की तलाश में, विद्यार्थी पढाई और इम्तेहान और बीमार लोग इलाज के सिलसिले में एक शहर से दुसरे शहर रेलवे के माध्यम से ही जा पाते थे. मोदी सरकार ने कोविड के बहाने कई ट्रेनें बंद की, ट्रेनें फिर से शुरू हुई तो जनरल और नॉन एसी स्लीपर बोगियों की संख्या घटा कर एसी बोगियों की संख्या बढ़ा दी गई और साथ ही साथ यात्री किराया भी बढ़ा दिया गया. सरकार के इस फैसले ने देश की बड़ी आबादी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी.

रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है यह यात्रा सेवा के साथ-साथ लाखों नौजवानों को रोजगार भी देता था. हर साल करीब 30 से 40 हजार भर्तियाँ रेलवे में हुआ करती थी. जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से इन बहालियों पर कुंडली मार कर बैठी है. धरल्ले से सरकार ठेके पर बहाली कर रही है या पद रिक्त है. पिछले कुछ वर्षों में कई बड़ी रेल दुर्घटनाएँ हुई हैं जिसमें सैकड़ों यात्रियों नें जानें गवाई. विशेषज्ञों के अनुसार इन दुर्घटनाओं की बड़ी वजह सिग्नल व सुरक्षा संबंधी कार्यों में स्टाफ की भारी कमी है. एक-एक स्टाफ को 14-14 घंटे काम करने पड़ते हैं. इसलिए सरकार नागरिकों की जिंदगी से खेलना बंद करे और रेलवे के सभी खाली पदों पर अबिलंब बहाली करे.

ree
ree
ree
ree

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के माध्यम से की गई प्रमुख मांगें:
1.    रेलवे गांवों, छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने का सबसे प्रमुख माध्यम है। प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी और बीमार लोग इलाज के सिलसिले में सबसे अधिक रेलवे का इस्तेमाल करते हैं। सरकार लगातार रेलवे के यात्री टिकट को महंगा और जनरल और नॉन एसी स्लीपर डिब्बों को काफी कम कर दिया है। जिसकी वजह से प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी व बीमार लोग भेड़ बकरियों की तरह, शौचालय तक में खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर हैं। यह ना सिर्फ अमानवीय है बल्कि संविधान प्रदत्त मानवीय गरिमा के साथ जीने के अधिकार का भी उल्लंघन है। इसलिए जनरल डब्बों की संख्या बढ़ाई जाए, लंबी दूरी के सभी सवारियों को न्यूनतम सीट की गारंटी की जाए, बढे हुए यात्री किराए कम किए जाएं.

2.    रेलवे में बढ़ रही दुर्घटनाएं रेलवे के सफर को मौत का सफर बना रही है। सुरक्षा मानकों को बहाल किया जाए। स्टाफ की कमी, ओवरवर्क्ड स्टाफ भी रेलवे दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है, इसलिए रिक्त पड़े सभी पदों पर अविलंब बहाली की जाए .

3.    मोदी सरकार रेलवे के संचालन को बेच रही है कहीं स्टेशन तो कहीं रूट, ट्रेन, स्टेडियम आदि. कहाँ भी स्टेशन प्राइवेट हाथों में गया है वहां प्लेटफार्म टिकट से लेकर यात्री किराया तक बढ़ा दिया गया है. हम मांग करते हैं कि बिक्री के इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए .

4.    भारतीय रेल में कम लिए गए जनसुविधाओं को पुनः बहाल किया जाय।  वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक अशक्त नागरिकों को टिकट में छूट पुनः बहाल करें।

ree
ree
ree
ree
ree

 
 
 

Comments


bottom of page