बिहार: नौजवान आन्दोलन से उपजा रोजगार का सवाल, मोदी व नीतीश सरकार को मिलेगा करारा जवाब
- ryahqofficial
- Feb 5, 2024
- 3 min read

देशभर में बढ़ते बेरोजगारी के सवाल पर दिल्ली की सड़कों में नौजवानों का यंग इंडिया अधिकार मार्च
नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला कार्यकाल पूरा होते-होते देश में बेरोजगारी महामारी की तरह फ़ैल चुकी थी. फ़रवरी 2019 में दिल्ली की सड़कों पर दसियों हज़ार नौजवानों ने यंग इंडिया अधिकार मार्च निकाला था जिसमें 80 से ज्यादा संगठनों ने भाग लिया था. आरवाईए इस आन्दोलन में प्रमुख घटक था. देशभर में बेरोजगारी एक राजनीतिक सवाल बनकर उभरा लेकिन मोदी सरकार राष्ट्रवादी-सांप्रदायिक उन्माद के सहारे सत्ता पर दुबारा काबिज होने में कामयाब रही.
लोकसभा चुनाव के अगले साल ही बिहार में भी विधानसभा का चुनाव था जिसमें विपक्षी महागठबंधन ने सरकार में आने पर नौजवानों को दस लाख रोजगार देने का वादा किया. इसके दबाव में एनडीए ने भी 19 लाख रोजगार देने का वादा किया. चुनाव संपन्न हुआ और एनडीए की सरकार बिहार में बनी.

Comments