23 जुलाई को अग्निपथ योजना रद्द करने की मांग पर होगा देशव्यापी प्रदर्शन: नीरज कुमार
- ryahqofficial
- Jul 20, 2024
- 2 min read

आरवाईए उत्तर प्रदेश की एकदिवसीय राज्य कमेटी की बैठक प्रेस क्लब, फैजाबाद अयोध्या में हुई।
बैठक में 17 जिलों से आए राज्य कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड नीरज कुमार ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश ने यह साबित किया कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की सांप्रदायिक नफरत व बुलडोजर राज को बर्दाश्त नहीं करेगी। रामपथ के नाम पर दुकानदारों के नाम का पोस्टर लगाने के फरमान जातिवादी व सांप्रदायिक है। यह फैसला सांप्रदायिक और जातीय द्वेष बढ़ाने वाला है इसको तत्काल वापस लिया जाय।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेरोजगार नौजवान लगातार रोजगार की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार है कि उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है, नौकरियों को ठेका पट्टा पर दे देने की साजिश चल रही है। अग्निपथ योजना इसका ज्वलंत उदाहरण है जो नौजवानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। अग्निपथ योजना के खिलाफ 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस के तहत देश भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। साथ ही साथ मोबाइल रिचार्ज के बढ़े हुए दाम के खिलाफ भी देशव्यापी आंदोलन की बात कहीं और BSNL को पुनर्बहाल करने की मांग की।
1 से 7 अगस्त वृक्षारोपण सप्ताह के तहत देश भर में 5 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
9 अगस्त को देशभर में नौकरियों के खाली पदों को भरे जाने की मांग करते हुए प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा।

コメント