top of page

पलामू जिले में इंकलाबी नौजवान सभा का पहला जिला सम्मेलन से नयी कमिटी का हुआ चुनाव, आन्दोलन तेज करने का लिया गया संकल्प.


ree

26 दिसंबर 2021 को अशफाकउल्ला खान सभागार, मेदिनीनगर, पलामू में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) का जिला सम्मेलन संपन्न हुआ.

सम्मेलन में आरवाइए के राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल, राज्य सचिव अमल घोष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश, भाकपा माले राज्य स्थाई कमिटी सदस्य रविंद्र भुइयां भी शामिल हुए. सम्मेलन, शहीद किसान आंदोलनकारियों व सैनिकों के सम्मान में एक मिनट के मौन के साथ शुरू हुआ।

सम्मेलन को सम्बोधत करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल ने कहा कि झारखंड देश में पलायन के लिए कुख्यात है. झारखंड जहां रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, पर पूंजीपतिपरस्त सरकार खनिजों को, जमीनों को, जंगलों को, पूंजीपति मित्रों को बेचने में व्यस्त है। झारखंड के युवाओं को रोजगार कैसे मिले, इसकी चिंता अभी तक की किसी सरकार को नहीं रही है। इसी उदासीनता के खिलाफ 2019 में झारखंडी लोगों ने हेमंत की सरकार को पूर्ण बहुमत दिया। पर आज 2 सालों के बाद भी न रोजगार मिला है ना ही बेरोजगारी भत्ता।

ree

पलामू नीलांबर–पीतांबर, अशफाक उल्ला खां की धरती रही है, युवा वामपंथी आंदोलनों की धरती रही है। देश की आजादी का संघर्ष से लेकर आजाद भारत में डेमोक्रेटिक आंदोलनों तक के संघर्ष को बखूबी लड़ा गया है। युवाओं का यह नया सम्मेलन, पलामू के संघर्षों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बेरोजगारी और धार्मिक उन्मादियों के खिलाफ आंदोलन की धार को तेज़ करेगा।

सम्मेलन ने कॉमरेड अखिलेश राज के प्रवेक्षण में 11 सदस्यीय कमिटी का चुनाव किया गया. जिसके अविनाश रंजन अध्यक्ष, पवन विश्वकर्मा सचिव, इजहार अली हैदर उपाध्यक्ष, प्रभात चौरसिया सह सचिव, अरुण कुमार, पंकज चंद्रवंशी, अनिल राम, अजय रजक, उमेश रवि, मो अंसार बनें।

 
 
 

Comments


bottom of page