top of page

आरवाईए की दो दिवसीय बैठक में नौजवान आंदोलन तेज करने और संगठन विस्तार की बनाई गई योजना।

Updated: Mar 23

नौकरियों के खाली पदों को भरने, पेपर लीक पर रोक लगाने, अग्निवीर भर्ती योजना को वापस लेने के लिए तेज होगा आंदोलन।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान ली गई तस्वीर

राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान ली गई तस्वीर

आरवाईए के दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक 29-30 जून को झारखंड के धनबाद जिले में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत भारतीय क्रांति के अमर शहीदों की वेदी पर माल्यार्पण कर भगत सिंह, डॉ भीमराव अंबेडकर, बिरसा मुंडा सहित भारतीय क्रांति के तमाम अमर शहीदों के सपनों के भारत बनाने के संकल्प के साथ हुई।

बैठक में आरवाईए के बिहार राज्य के सचिव शिवप्रकाश रंजन को अगिआंव से विधायक चुने जाने पर बधाई दी गई व सम्मानित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश के नौजवानों ने मोदी-शाह के तानाशाही का करारा जवाब दिया है और इनके 400 पार के सपनों को चकनाचूर किया है।

एन डी ए की नई सरकार बनते ही हमने देखा NEET की परीक्षा का पेपर लीक हुआ लेकिन इनके शिक्षा मंत्री इसे रद्द कर जांच गठित करने के बदले इसको स्वीकार करना भी ठीक नहीं समझ रहे और आंदोलन का दमन जारी है। NET की परीक्षा को रद्द कर दिया गया, NEET पी जी की परीक्षा को रद्द कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। इसके खिलाफ चल रहे आंदोलन के साथ आरवाईए मजबूती से खड़ा है।

सम्मानजनक रोजगार के लिए, रोजगार के अवसरों को बचाने के लिए हमारी लड़ाई और भी तेज होगी।

10 जुलाई को देश भर में रेलवे स्टेशनों पर रेलवे को बेचे जाने के खिलाफ और रेलवे में खाली पदों को भरे जाने की मांग करते हुए आरवाईए प्रदर्शन करेगा।

23 जुलाई को अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग करते हुए देश भर में प्रदर्शन किया जाएगा।

1 से 7 अगस्त तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जाएगा जिसके तहत देश भर में 5 लाख पौधा लगाने की योजना बनाई गई है।

9 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर मार्च निकालकर नौकरियों के खाली  पदों को भरने की मांग करते हुए मार्च निकाला जाएगा।

बैठक के दूसरे दिन की तस्वीर।
बैठक के दूसरे दिन की तस्वीर।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि मोदी सरकार नई सरकार बनने के बाद फिर से बुलडोजर राज को कायम रखना चाहती है। आईपीसी और सीआरपीसी को बदल कर पुलिस राज थोपना चाह रही है ऐसे समय में नौजवानों को इस तानाशाही के खिलाफ, देश के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। आरवाईए इसके लिए प्रतिबद्ध है। संगठन को मजबूती देते हुए आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा।

बैठक के दूसरे दिन 30 जून को  हूल विद्रोह के योद्धा सिद्धो-कान्हो, फूलो-झानो, चांद-भैरव को याद करते हुए
बैठक के दूसरे दिन 30 जून को हूल दिवस मनाया गया हूल विद्रोह के योद्धा सिद्धो-कान्हो, फूलो-झानो, चांद-भैरव को याद करते हुए गुलामी के खिलाफ शोषण मुक्त समाज बनाने के लिए उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर आज के चुनौतियों का सामना करने का संकल्प लिया गया।

बैठक ने राष्ट्रीय परिस्थितियों पर चर्चा कर अग्निवीर योजना वापस लेने, पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए ठोस नीति बनाने, परीक्षाओं में धांधली पर रोक लगाने व दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने, बहाली प्रक्रिया की समय सीमा तय करने व उसी तय समय सीमा के अंदर बहाली प्रक्रिया पूरी करने, नौकरियों के खाली पदों को भरने, NTA को खत्म करने, रेलवे की बिक्री के फैसले को वापस लेने और रेलवे में खाली सभी पदों पर बहाली निकालने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन तेज करने की रूप रेखा तैयार की। साथ ही साथ संगठन का विस्तार व मजबूती देने की योजना बनाई गई।

बैठक में जलवायु परिवर्तन से जन - जीवन पर पड़ रहे नकारात्मक असर पर चिंता जाहिर करते हुए देश भर में 5 लाख पेड़ लगाने का फैसला लिया गया.

बैठक ने दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा अरुंधती रॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति देने की कड़ी निंदा की और UAPA जैसे तमाम दमनकारी कानूनों को खत्म कर सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग की।

बैठक ने फिलीस्तीन के ऊपर चल रहे इजरायली हमले में अपनी जान गवाएं नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट की और इजरायली हमले को तुरंत रोकने की मांग की।

मोदी सरकार द्वारा रेलवे सहित देश के तमाम सरकारी संस्थानों-कंपनियों को बेचने के खिलाफ, बहालियों में धांधली व अनियमितता पर रोक लगाने, समय सीमा के साथ बहाली कैलेंडर लाने, मोदी सरकार द्वारा देश के संविधान, आजादी, लोकतंत्र, व भाईचारे पर हमले के खिलाफ नौजवानों की एकता और प्रतिरोध को और आगे बढ़ाने की योजना अपने दो दिवसीय बैठक में बनाई गई।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक

コメント


bottom of page